मुंगेर, मई 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में खरीफ अभियान- 2025 के तहत संयुक्त कृषि भवन सफियाबाद में जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर के किसानों, कृषि समन्वयकों एवं कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी ब्रज किशोर एवं राज्य मुख्यालय से आए सहायक निदेशक (शस्य), भूमि संरक्षण नितेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में शामिल किसानों एवं कृषि कर्मियों को खरीफ मौसम के लिए कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न, संकर मक्का, मिलेट्स, संकर धान, सामान्य धान, दलहन, तेलहन, तथा पपीता, ओल, नींबू, अंजीर, नारियल जैसी उद्यानिक फसलों के उत्पादन के लिए प्रखंड स्तर तक लक्ष्यों का व...