मुंगेर, अगस्त 5 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना अंतर्गत मनिया मोड़ पर कांवरिया पथ पर बीते शनिवार को ड्यूटी कर रहे एक एसआई की रिश्वत लेते तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि, एक एसआई एक होटल के सामने कुर्सी पर बैठे हुए हैं। उनके पास दो अन्य लोग भी बैठे हैं, वहीं एक उजले रंग की शर्ट पहने व्यक्ति एसआई से बात करते दिखाई देते हैं। इसके बाद वही व्यक्ति दुकान के अंदर जाता है और एसआई भी उसके पीछे-पीछे दुकान में प्रवेश करता है। इसके बाद वह व्यक्ति अपनी पॉकेट से नकद राशि निकालकर एसआई को सौंपता है। जिसे एसआई अपनी शर्ट की जेब में रख लेता है। वीडियो में एक वृद्ध व्यक्ति भी उसी स्थान ...