मुंगेर, फरवरी 3 -- मुंगेर, एक संवाददाता। रविवार को एआईएमआईएम पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक सुबह 11:00 बजे पार्टी के महासचिव मुन्ना अनवर के पूरब सराय में स्थित आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के अर्बन जिला अध्यक्ष अधिवक्ता मो शाहिद हुसैन ने की। बैठक में सर्वसम्मति से मुंगेर के दिलावरपुर निवासी मो तारीख वसीम को पार्टी का मुंगेर नगर अध्यक्ष नियुक्त बनाया गया। बैठक में नगर कमेटी का विस्तार अगले रविवार को करने एवं आज पार्टी की एक टीम द्वारा तारापुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने तथा वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात कर पार्टी की नीतियों को उनके साथ साझा करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष मो खालिद सैफुल्लाह ने कहा कि, पार्टी के सभी सदस्य मिलकर संगठन को मजबूत करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...