मुंगेर, अगस्त 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज ने मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में कुल चार वैन चलाई जा रही हैं, जो एक माह के भीतर सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करेंगी। आयोग द्वारा चुनाव तिथि घोषित होते ही यह कार्यक्रम रोक दिया जाएगा। मतदान प्रक्रिया को समझने में सहायक होगी वैन: मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि, इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम मतदाताओं के साथ-साथ प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया से आत्मविश्वासपूर्वक जोड़ना है। कई बार तकन...