मुंगेर, फरवरी 15 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आज 15 फरवरी शनिवार से केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा शुरू हो रही। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में मुंगेर जिले से 3150 छात्र -छात्राए परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इसे लेकर जिले में छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक 850 विद्यार्थी मुंगेर के सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज से है। यहां से 10 वीं में 500 तथा 12 वीं 350 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं 18 मार्च 2025 तक चलेगी, जबकि 12 वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1.30 तक आयोजित की जायेगी। छात्रों को सुबह 10 बजे तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करना आवश्यक है। इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। छात्र केवल ब्लू या ब्लैक पेन, प्रवेश पत्र, स्क...