नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Bihar Election 2025: मतदान से ठीक 24 घंटे पहले मुंगेर की सियासत में जबरदस्त उलटफेर होता दिख रहा है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के उम्मीदवार संजय सिंह ने अचानक पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। उनके इस कदम ने ना सिर्फ चुनावी समीकरणों को हिला दिया है, बल्कि मुंगेर की पारंपरिक राजनीतिक पहेली को और पेचीदा बना दिया है। संजय सिंह ने पार्टी ज्वाइन करने के साथ भाजपा के उम्मीदवार कुमार प्रणय को समर्थन देने का ऐलान किया है। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से ठीक पहले मुंगेर में जन सुराज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह ने बुधवार को बीजेपी उम्मीदवार कुमार प्रणय की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन कर ली और एनडीए के समर्थन में उतर आए। संजय सिंह के इस फैसले से पहले, अक्टूबर में जन सुराज के तीन और...