मुंगेर, अक्टूबर 31 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुंगेर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने असरगंज, तारापुर स्थित रमानंद-परसीराम 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर तथा उसके 5 किलोमीटर दायरे को गृह मंत्रालय, बिहार विशेष शाखा एवं नागर विमानन विभाग के दिशा-निर्देशों के आलोक में अस्थायी रेड जोन सह नो-ड्रोन फ्लाई जोन घोषित बना दिया था। यह प्रतिबंध बीते 29 अक्टूबर को शाम 6 बजे से 30 अक्टूबर को रात 8 बजे तक (कुल 26 घंटे) प्रभावी रहा। इस अवधि में ड्रोन, हॉट एयर बलून, पैरामोटर, पैराग्लाइडर, पावर्ड हैंड ग्लाइडर समेत किसी भी प्रकार के अन्य गैर-पारंपरिक उड़ने वाले उपकरणों के उपयोग पर पूर्ण रोक रही। जिला प्रशासन का यह कदम सीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनधिकृत ड्रोन गतिविधियों को रोक...