मुंगेर, मई 19 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की मुंगेर जिला इकाई का गठन रविवार को संघ कार्यालय, गार्डन बाजार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उत्तर-पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवजी क्रांति, प्रांत सचिव डॉ. ओम प्रकाश (दक्षिण बिहार) एवं विभाग प्रचारक देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में संगठन को मजबूत करने और ग्राहकों की समस्याओं के समाधान के लिये सक्रिय पहल पर बल दिया गया। मौके पर शिवजी क्रांति ने कहा कि 'ग्राहक देवता हैं', लेकिन आज के उन्नति के दौर में उनकी उपेक्षा हो रही है। ऐसे में, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा और जागरूकता के लिए देशव्यापी स्तर पर कार्यरत है। बैठक में जिला इकाई की विधिवत घोषणा जिला सह संघचालक विनेश शर्मा ने की। घोषित पदाधिकारियों में बचूं राम को अध्यक्ष...