मुंगेर, जुलाई 24 -- मुंगेर, एक संवाददाता। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) के कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य गौतम कुमार के नेतृत्व में बुधवार को मुंगेर प्रमंडल आयुक्त कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया। इसमें संगठन के राज्य अध्यक्ष विजय कुमार, राज्य परिषद सदस्य निखिल कुमार, आकाश कुमार, साहिल कुमार और सबिता कुमारी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे। धरने के माध्यम से प्रतिनिधियों ने स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों की बदहाल शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता जताई। प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि, पिछले सात वर्षों से मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण और भूमि अधिग्रहण का कार्य लंबित है, जिससे शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। शिक्षकों और कर्मचारियों की भारी कमी, परीक्षा परिणामों में अनियमि...