मुंगेर, सितम्बर 17 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सफियासराय हवाई अड्डा के मैदान में खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मैच मंगलवार को चकदे मुंगेर बनाम शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। इसमें मुंगेर ने एकतरफे मुकाबले में धरहरा को 1-0 से हराया। खेले गए मैच में पहले गोल मुंगेर की ओर से 15 मिनट में जर्सी नंबर 18 के विष्णु कुमार ने किया। हाफ टाइम के बाद मैच में आक्रामक रूप अख्तियार करते हुए धरहरा की टीम गोल करने का लगातार प्रयास करते रही, लेकिन गोल नहीं कर पायी। इससे पूर्व मैच का उद्धाटन मुख्य अतिथि सह पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने खिलाड़ियों से परिजय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से ना सिर्फ युवाओं के शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक ऊर्जा का भी संचार होता है। हमें ऐसे आयोजन को बढ़ावा देना चाहिए। ...