भभुआ, मार्च 8 -- रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सबार गांव के हाई स्कूल खेल मैदान में चल रही केएफसी गोल्ड कप महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को मुंगेर और कैमूर के बीच खेला गया। ट्राइब्रेकर में मुंगेर ने कैमूर को 5-4 गोल से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। उद्घाटन पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य व राजद नेता वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, लोजपा आर जिलाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, पूर्व जिप सदस्य विज्यंता बिंद, सबार पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, भभुआ नगर परिषद अध्यक्ष विकास तिवारी ने किया। हाफ टाइम और सेकेंड टाइम में भी दोनों टीम एक-दूसरे के गोलपोस्ट में एक भी बॉल नहीं डाल सके। कमेटी द्वारा हार-जीत का फैसला ट्राइब्रेकर के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया। मुंगेर ने 5-4 गोल से कैमूर को हरा दिया। विजेता और उप विजेता को पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द सीर...