मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, एक संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग, बिहार के अंतर्गत जिला नियोजनालय, मुंगेर में मंगलवार, 15 जुलाई को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। इस रोजगार शिविर में शामिल कंपनी आमधाने प्रा. लि. द्वारा कुल 50 रिक्तियों की सूचना दी गई थी। इसके विरुद्ध शिविर में कुल 26 अभ्यर्थी ही सम्मिलित हुए, जिनमें से 21 को निजी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के बाद शॉर्टलिस्ट किया गया। यह रोजगार शिविर बेरोजगार इच्छुक युवाओं के लिए एक सकारात्मक पहल रही, जिससे उन्हें निजी क्षेत्र में कैरियर निर्माण का बेहतर अवसर प्राप्त हुआ। मौके पर आमधाने प्रा. लि. के एचआर मैनेजर देवेश पाण्डेय ने उपस्थित युवाओं को डिक्शन, एमआरएफ एवं महिंद्रा सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में उपलब्ध रोजगार, वेतन, भत्ते, कार्य स्थल और कार्य शर्तों के बारे में विस्तृत जानक...