मुंगेर, जुलाई 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग, बिहार के अंतर्गत जिला नियोजनालय, मुंगेर द्वारा एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ 9 जुलाई, बुधवार को एक दिवसीय नियोजन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कुल 41 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से साक्षात्कार के उपरांत कल 35 रिक्तियों के विरुद्ध 18 अभ्यार्थियों को मौके पर ही शॉर्टलिस्ट किया गया। कंपनी की ओर से जोनल मैनेजर मिथिलेश कुमार एवं असिस्टेंट मैनेजर मनीष रंजन सहित कुल चार प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अभ्यर्थियों को कार्य, वेतन, भत्ते एवं कार्य स्थल से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। मौके पर यंग प्रोफेशनल उज्ज्वल सिंह भंडारी ने बेरोजगार युवाओं को कैरियर एवं रोजगार संबंधी मार्गदर्शन दिया और बताया कि, जिला नियोजनालय प्रत्येक माह इस प्रकार के जॉब कैंप का आयोजन करता है, जिसमें बिहार एवं अन्य...