भागलपुर, जून 11 -- जमालपुर। ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नार्थ टैंक वर्कशॉप रोड पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार से दौड़ रही एक स्कार्पियो वाहन ने एक स्कूली बच्ची को जोरदार धक्का मार दी। धक्का लगने से जहां वाहन नार्थ टैंक की जलाला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गई वहीं बच्ची घायल हो गयी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाजरत है। सूत्रों ने बताया कि नगर निगम मुंगेर के सफाई संघ अध्यक्ष ब्रम्हदेव महतो की गाड़ी है। और इस गाड़ी को उनका पुत्र नेम प्लेट बिना ढके चला रहा था। हालांकि गाड़ी का नेमप्लेट पर महामंत्री पटना लिखा हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। घायल बच्ची केंद्रीय विद्यालय जमालपुर की छात्रा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...