मुंगेर, अगस्त 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उद्घाटन समारोह में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम को लेकर गुरुवार की शाम मुंगेर डीएम निखिल धनराज और मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद जमालपुर स्टेशन पहुंचे, तथा 16 अगस्त को वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह संबंधित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद ललन सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को प्रवेश सुरक्षात्मक होनी चाहिए। इसके लिए प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर द्वार लगाए जाए। वहीं रेल यात्रियों को अलग से प्रवेश व निकासी करने की व्यवस्था की जाय। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पैनिक ना हो इसलिए पहले से हर पहलुओं पर विशेष ध्यान देन की जरूरत है। मौके पर एसएस संजय कुमार, एईएन सामर्थ गर्ग, सीनियर डीएमई केके दास सहित अन्य सिव...