लखीसराय, फरवरी 22 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार ने शुक्रवार को नगर परिषद के आदर्श थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। डीआईजी ने पहले सूर्यगढ़ा थाना परिसर के विभिन्न भवनों की स्थिति की जानकारी ली। निर्माण किए जा रहे अधूरे भवन और पांच शौचालयों की यूनिट को अविलंब पूरा करने के लिए निर्देश दिया। थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि संवेदक के द्वारा कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। पिछले दिसंबर 24 में ही इसे पूरा करना था। पेयजल की स्थिति और क्वार्टर, पुलिस अधिकारियों के रहने वाले भवनों की स्थिति की जानकारी ली। पहले परिसर के मैदान में बाइक व अन्य गाड़ियों के रख रखाव को देखा। महिला पुलिस हेल्प डेस्क, पुराने भवन जहां जमीनी विवाद हल करने के लिए अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष कार्य करते हैं का भी निरीक्षण किया। कार्यालय भवन, ह...