मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिला फुटबाल एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक बुधवार को पोलो मैदान में उपाध्यक्ष पूर्वेंदु नारायण उर्फ बब्बन सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सुपर लीग पहुंचने वाली चार टीम को शुभकामना देते हुए खिलाड़ियों को अनुशासित ढंग से खेलने का दिशा निर्देश दिया गया। मुंगेर टाउन क्लब के दो खिलाड़ी का मुंगेर जिला से अनुबंध रहने के बावजूद पटना लीग में पटना अकादमी की ओर से खेलने पर दो खिलाड़ी सुभाष सोरेन और सूरज सोरेन को मुंगेर जिला फुटबाल संघ से सस्पेंड करते हुए बिहार फुटबॉल संघ को इसकी जानकारी दी गई। सुपर लीग मैच का शुरूआत 22 अगस्त से होगा। जिसमें शीतलपुर क्लब, नौजवान क्लब बरदह, सुजावलपुर फुटबॉल क्लब और मुंगेर टाउन क्लब की टीम सुपर लीग खेलेगी। फाइनल 29 अगस्त को होगा। वहीं बुधवार को पोलो मैदान में निर्धारित लीग मैच मे...