मुंगेर, अगस्त 13 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज के हाट रोड जलालाबाद में मुंगेर सीआरआई पंप के नए अधिकृत विक्रेता के रूप में सागर इंजीनियरिंग एंड इंटरप्राइजेज को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर समारोह आयोजित कर कंपनी के रीजनल मैनेजर उपेंद्र कुमार एवं सहायक प्रबंधक अमित कुमार ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर सागर लहेरी डिस्ट्रीब्यूटर ने कंपनी के रीजनल मैनेजर उपेंद्र कुमार, सहायक प्रबंधक अमित कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार और विवेक कुमार का बुके और अंग वस्त्र से सम्मानित किया। कंपनी की ओर से रीजनल मैनेजर और सहायक प्रबंधक ने सागर लाहेरी को चांदी की गणेश-लक्ष्मी की म्त्तित भेंट की। रीजनल मैनेजर उपेंद्र कुमार ने बताया कि सीआर आई की स्थापना 1961 में हुई थी। कंपनी घरेलू उपयोग, कृषि और सोलर पंप का निर्माण करती है। उन्होंने कहा कि कं...