मुंगेर, सितम्बर 13 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता मुंगेर जिले में केंद्रीय चयन आयोग द्वारा आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्रिलिमिनरी टेस्ट (PT) परीक्षा का आयोजन बड़े अनुशासन व कड़ाई के साथ संपन्न हुआ। परीक्षा में जिले के विभिन्न केंद्रों पर हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को 10 से 12 बजे तक दो पालियों में हुआ। पूरे जिले में कुल 15 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए थे, जिनमें समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। अभ्यर्थियों ने सुबह से ही अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की भारी भागीदारी देखने को मिली। परीक्षा के दौरान विशेष रूप से कदाचार और अनुशासन की सख्ती बरती गई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और पर्यवेक्षक तैनात किए गए ...