मुंगेर, नवम्बर 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मतदान से पूर्व हुए मॉक पोल के दौरान तीनों विधानसभाओं में कुल 7 बैलट यूनिट (बीयू), 10 कंट्रोल यूनिट (सीयू) एवं 37 वीवीपैट खराब पाए गए। इनमें तारापुर में सबसे अधिक 18 वीवीपैट, 8 कंट्रोल यूनिट तथा 1 बैलट यूनिट खराब पाई गई। वहीं, मुंगेर में मॉक पोल के दौरान 5 बैलट यूनिट एवं 14 वीवीपैट खराब हुए, जबकि एक भी कंट्रोल यूनिट खराब नहीं हुई। इसके साथ ही, जमालपुर विधानसभा में सबसे कम 1 बीयू, 2 सीयू तथा 5 वीवीपैट खराब मिले। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सह डीडीसी अजीत कुमार ने बताया कि मतदान के क्रम में मशीनों की खराबी के मामलों में जमालपुर विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे रहा, जहां 2 बीयू, 2 सीयू एवं 7 वीवीपैट खराब हुए। वहीं, मुंगेर विधानसभा में मतदान के दौरान केवल 4 वीव...