मुंगेर, जुलाई 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चल रहा मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है और तेजी पर है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 26 जुलाई तक चलने वाले इस महत्त्वपूर्ण अभियान में सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 90 प्रतिशत मतदाताओं के पुनरीक्षण फॉर्म भरकर जमा हो चुके हैं, जो प्रशासन की सक्रियता और मतदाताओं की जागरूकता को दर्शाता है। ज्ञात हो कि, जिले में कुल 1029 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 10,50,149 है, जिसकी जानकारी का पुनरीक्षण किया जा रहा है। सूत्र ने बताया कि, इनमें से लगभग 88 प्रतिशत फॉर्मों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो रहा है कि, मतदाता सूची अधिकाधिक त्रुटिरहित और अद्यतन हो सकेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय...