मुंगेर, अक्टूबर 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी निखिल धनराज की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र 164 तारापुर, 165 मुंगेर और 166 जमालपुर की अंतिम मतदाता सूची जारी की गई। इसके बाद उन्हें इसकी हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि, 01 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में तारापुर में 4,12 बूथों पर 3,20,563 मतदाता, मुंगेर में 404 बूथों पर 3,33,480 मतदाता तथा जमालपुर में 392 बूथों पर 3,21,179 मतदाता दर्ज थे। इस प्रकार तीनों क्षेत्रों में कुल 1208 बूथों पर 9,75,222 मतदाता थे, जिनमें 5,20,094 पुरुष, 4,55,090...