बांका, मार्च 21 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुंगेर जिले के तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नीतीश कुमार, मोनू कुमार एवं आशीष कुमार हैं। थानाध्यक्ष मंटू कुमार, अवर निरीक्षक मोहम्मद शहजाद ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर नीतीश के निशानदेही पर मोनू कुमार एवं आशीष कुमार को पुलिस ने दबोचा लिया। बताया कि इसके पहले भी नीतीश कुमार बरियारपुर, सुलतानगंज सहित अन्य जगहों से बाइक चोरी कांड में जेल की हवा खा जा चुका है। बताया कि कुछ स्थानीय शातीर की तलाश जारी है। पुलिस की नजरों से बच नहीं सकता। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों चोरों को टेटियाबंबर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...