मुंगेर, नवम्बर 15 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर जिले की तीन विधानसभा सीटों तारापुर, मुंगेर और जमालपुर में इस बार नए उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की और वोटों का अंतर भी पिछले चुनावों से कई गुना अधिक रहा। यह बदलाव जिले की राजनीतिक तस्वीर को पूरी तरह से बदलने वाला साबित हुआ। 2020 की तरह इस बार भी मुंगेर विधानसभा सीट पर भाजपा और राजद के बीच कांटे के संघर्ष का अनुमान था। लेकिन मतगणना के बाद वोटों का अंतर अनुमान से कहीं अधिक रहा। भाजपा के कुमार प्रणय ने 18,824 वोटों से जीत दर्ज की, जो पिछले दोनों चुनावों से कहीं अधिक था। 2015 में राजद ने 4,365 वोटों से जीत हासिल की थी, जबकि 2020 में भाजपा ने सिर्फ 1,244 वोटों से राजद को हराया था। लेकिन इस बार भाजपा ने 50फीसदी से अधिक अंतर से चुनाव जीता। जमालपुर विधानसभा में जदयू ने 36,350 वोटों से शानदार ...