मुंगेर, नवम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिला स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बुधवार को उप-विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थापना दिवस से संबंधित पूर्व बैठक के निर्देशों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान स्थापना दिवस कमेटी के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में डीडीसी ने बताया कि, बीते 12 नवंबर को हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप कार्यों की समीक्षा के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगे की रणनीति शीघ्र तैयार करें, ताकि अगली बैठक में अनुमोदन प्राप्त किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के अनुरूप कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिए जाएं, जिससे आगे की कार्रवाई सुचारू रूप से की जा सके। 3 से 5 ...