मुंगेर, सितम्बर 10 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को मुंगेर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन का चुनाव नारायण गेस्ट हाउस जुबली वेल जमालपुर में किया गया। जिसमें ऑफिस बैरर और मेंबर ऑफ स्कूटी काउंसिल का गठन हुआ। बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन की तरफ से आब्जर्वर के रूप में बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट यशवंत सिंह एवं हारून अंसारी को नियुक्त किया गया। वहीं रिटर्निंग ऑफिसर मुंगेर सिविल कोर्ट के सुनील दुबे थे। बिना किसी विरोध के सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें संरक्षक के पद पर मो. साहब मलिक को समर्थन मिला। वहींअध्यक्ष पद के लिए निलेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर शुभंकर झा, अजय कुमार सिंह, प्रह्लाद रावत, शमी, सचिन पूर्वेंदु, नारायण सिंह मेहता, जयंत ललन को चुना गया। सचिव पद के लिए राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपसचिव अरविंद ...