मुंगेर, मई 17 -- मुंगेर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर-जमालपुर रेलखंड शुक्रवार से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी गई। ट्रेनों की स्पीड 70 से बढ़कर 110 कर दी गई है। पहली ट्रेन जमालपुर-मानसी ट्रेन 110 के स्पीड से जमालपुर-मुंगेर रेलखंड पर चली। मुंगेर स्टेशन प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 बजे से जमालपुर-मुंगेर रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड 70 से बढ़ाकर 110 कर दी गई। मुंगेर-रतनपुर के बीच भी अब ट्रेन 110 की स्पीड से चलने लगी है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाए जाने से यात्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त की, साथ ही यह भी कहा कि स्पीड बढ़ाने के साथ ट्रेनों की संख्या भी बढ़ई जाती तो यात्रियों को फायदा होता। यात्रियों ने कहा कि जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद मुंगेर ऑटो से आना होता है, जिसमें कम से कम 30 से 40 मिनट समय लगता है। ट्रेनों का स्पीड बढ़ाए जाने...