खगडि़या, जुलाई 15 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के उत्तरी हाजीपुर व सन्हौली के दोदोस्तों की मुंगेर गंगा घाट में डूबने से सोमवार को मौत हो गई। दोनों को बचाने में एक अन्य दोस्त बाल-बाल बच गया। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के उत्तरी हाजीपुर मोहल्ले के वार्ड संख्या 24 के रहने वाले शंभू सहनी के 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार व वार्ड 23 के रहने वाले दिनेश साह के 19 वर्षीय पुत्र किशन कुमार के रूप में की गई है। जबकि गंभीर स्थिति में सन्हौली मुहल्ले के रहने वाले राजेश सहनी के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त सोमवार की सुबह गंगा स्नान करने के लिए मुंगेर गंगा घाट गया हुआ था। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण किशन कुमार व अ...