एक संवाददाता, जून 26 -- बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 11 साल पुराने एक मामले में मुंगेर कोर्ट ने सम्राट समेत कुल 5 आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित किए हैं। डिप्टी सीएम गुरुवार को अदालत में अन्य आरोपियों के साथ पेश हुए। अपर मुख्य अधिकारी द्वितीय पंकज कुमार के न्यायालय ने बिना प्रशासनिक अनुमति के आम सभा आयोजित करने और जुलूस निकालने के मामले में सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित कर दिए। इस मामले में कुल आठ लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया था, जिनमें से तीन की मृत्यु हो चुकी है। यह मामला साल 2014 के लोकसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। सम्राट चौधरी समेत अन्य पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। जिन 5 लोगों के खिलाफ आरोप गठित किया गया है, उसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उदय नारायण चौधरी, समीर मधुकर, दिवाकर औ...