बक्सर, अगस्त 3 -- पेज 5 की लीड..., 11 माह में दलसागर में दूसरी बार मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन बक्सर के युवाओं को हथियार थमाने की योजना को पुलिस ने किया विफल यूपी की सीमा से जुड़ता है बक्सर, हथियारों के सप्लाई के लिए सुगम है दियारा इंफो 08 माह बाद चंदा में मिनी गन फैक्ट्री का हुआ था उदभेदन 5 मुंगेर के हथियारों के कारीगर पकड़े गए थे फोटो संख्या-24, कैप्सन- बरामद हथियार बनाने का उपकरण। बक्सर/डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। पिछले 11 माह के अंदर पुलिस ने बक्सर में चल रहे दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने म़ें सफलता हासिल की है। दोनों गन फैक्ट्री से पुलिस ने मुंगेर के सात कारीगरों को गिरफ्तार किया है। पहला नया भोजपुर थाना के चंदा और दूसरा शुक्रवार को दलसागर से मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। दोनों छापेमारी में मुंगेर के कारीगरों की गिरफ्...