मुंगेर, जून 18 -- मुंगेर, मनोज कुमार। बिहार जैव विविधता पर्षद की टीम ने पांच जिलों बक्सर, औरंगाबाद, मुंगेर, जमुई और भागलपुर में 32 वैसे विरासत वृक्षों को चयनित किया है जो सौ या उससे अधिक वर्ष पुराने हैं। परंतु बायो डायवर्सिटी बोर्ड द्वारा घोषित पुराने वृक्षों के संरक्षण के लिए वन विभाग के द्वारा अब तक किसी प्रकार का माइक्रो प्लान तैयार नहीं किया गया है। बायोडायवर्सिटी बोर्ड की टीम द्वारा जिले में सैकड़ों वर्ष पुराने 4 विरासत वृक्ष की पहचान की गई है। जिसमें 01 बरगद का विशाल पेड़ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर में मौजूद है। इसके अलावा 03 पुराने पेड़ धरहरा प्रखंड में चयनित हुए हैं। धरहरा प्रखंड के महरणा पंचायत में पीपल और नीम का 02 पुराना पेड़ तथा धरहरा दक्षिणी पंचायत में पीपल का पुराना पेड़ चयनित है। इन सभी पुराने पेड़ों को विरासत वृक्ष के र...