देवरिया, जुलाई 23 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। बिहार प्रांत के मुंगेर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति का शव मंगलवार की देर शाम छोटी गण्डक नदी में मिला। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक के पास मिले मोबाइल की मदद से शव की शिनाख्त हो सकी। कोतवाली क्षेत्र के नदावर पुल के समीप लोगों ने छोटी गण्डक नदी में एक शव देख कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही थी। बुधवार को पहुंचे अनिल कुमार सिंह ने शव की शिनाख्त अपने बड़े भाई नीरज कुमार सिंह(50) पुत्र रामस्वरूप सिंह निवासी जिला मुंगेर थाना व गांव दरियापुर बिहार के रूप में की। उन्होंने बताया कि आठ दिन पहले नीरज सिंह बाबा धाम के लिए निकले थे। हम सभी पांच दिन उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर रहे थे। पुलिस ने मृतक के पॉकेट से मिले मोबाइल से सिमकार्ड...