मुंगेर, नवम्बर 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा। तापमान में क्रमशः गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड में बढ़ोतरी होगी। वैसे, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक केंद्र (एक्यूआईसी), मुंगेर के अनुसार मुंगेर का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिनभर हल्की पछिया हवा चलती रही, जिसकी गति लगभग 17 किमी प्रति घंटा रही। ऐसे में पछिया हवा के कारण सुबह और शाम की ठंड में उल्लेखनीय इजाफा हुआ। जबकि, आसमान पूरे दिन साफ रहा और धूप खिली दिखाई दी, हालांकि पछिया हवा चलने से धूप का असर कम महसूस हुआ। एक्यूआईसी, मुंगेर के अनुसार, शनिवार को मुंगेर के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है, जिससे न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस ए...