मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। पटना स्थित बिहार विधान परिषद के उपसभा सभागार भवन में ऑल बिहाअर ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन के वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह में मुंगेर छोटी केलाबाड़ी निवासी मनीष यादव को बेस्ट लाइब्रेरियन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह थे। सम्मान होने के बाद श्री यादव ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, पुस्तकालय केवल किताबों का घर नहीं, बल्कि ज्ञान, विचार और भविष्य निर्माण का केंद्र है और मैं डिजिटल युग में इसे और सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत रहूंगा। उन्होंने बताया कि, इस अवसर पर फाउंडेशन के मुंगेर उपाध्यक्ष कुंदन कुमार और शिशुपाल को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर, फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ...