मुंगेर, फरवरी 17 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मानगढ़, धरहरा, मुंगेर निवासी मनीष कुमार ने अपनी बेहतरीन रेफरिंग कला से फुटबॉल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। उनके सटीक निर्णय और शानदार अंदाज ने राज्य भर में उनकी एक अलग पहचान बना दी है। मनीष कुमार पिछले तीन वर्षों से फुटबॉल रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने 72वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता (एसएम मोइनुल हक कप) में पहली बार रोहतास में अपनी शानदार रेफरिंग से सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद वेस्ट चंपारण में भी उन्होंने उसी प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभाई। उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए, उन्हें ऑल इंडिया एसबीआई इंटर सर्कल फुटबॉल टूर्नामेंट में भी रेफरी के रूप में नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने पटना के पाटलिपुत्रा कॉम्प्लेक्स में अपनी विशिष्ट रेफरिंग का प्रदर्शन किया। उनके मैच खेलाने का अंदाज अन...