भागलपुर, मई 5 -- सुल्तानगंज।निज संवाददाता मुंगेर के प्रेमी जोड़े ने नमामि गंगे घाट पर रविवार की दोपहर गंगा नदी में छलांग लगा दी। इससे अफरातफरी मच गई। गंगा में डूब रहे प्रेमी युगल को देख घाट पर मौजूद लोगों ने गंगा में छलांग लगा दी और प्रेमी जोड़े की जान बचाई। जानकारों अनुसार दोनों मुंगेर जिला में अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि युवती की शादी कहीं और तय हो गई। इस बात को लेकर दोनों काफी तनाव में रह रहे थे। युवती ने अपने प्रेमी को तारापुर बस स्टैंड बुलाया। दोपहर दोनों नमामि गंगे घाट पहुंच गए। जहां दोनों ने घंटों मिल बैठकर आपस में बातचीत की। इस दौरान प्रेमी ने प्रेमिका से कहा कि भागकर शादी कर लेंगे। लेकिन प्रेमिका ने भागने से इनकार कर दिया। और जान देने की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी। इसके बाद प्रेमी ने भी गंगा म...