मुंगेर, अगस्त 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी निखिल धनराज निपणिकर ने जिले के 171वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व निवर्तमान जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिले के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। पदभार ग्रहण के बाद जिलाधिकारी निपणिकर ने कहा कि, जिले का समग्र विकास तथा आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, सरकार की सभी योजनाओं का लाभ विशेष रूप से निचले तबके तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। नवनियुक्त जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि, वे जिले में संचालित योजनाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे और विकास की रूपरेखा को मूर्त...