मुंगेर, मई 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिले के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण सामने आया है, जब जिले के दो फुटबॉल रेफरी मो. सलाम और मनीष कुमार ने ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में सफलतापूर्वक मैचों का संचालन कर जिले का नाम रोशन किया है। टूर्नामेंट का आयोजन 27 अप्रैल से 3 मई तक बेगूसराय में किया गया था, जिसमें देश की सात प्रमुख टीमों ने भाग लिया था। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में मुंगेर के दोनों रेफरी ने न केवल अपने उत्कृष्ट निर्णय क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान अनुशासित और निष्पक्ष संचालन कर दर्शकों और आयोजकों का भी दिल जीत लिया। उन्होंने बताया कि, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नेपाल की टीम वीरगंज और भारत की टीम एजी पटना के बीच खेला गया। इसमें भी दोनों रेफरी ने निर्णायक भूमिका निभाई। खे...