मुंगेर, सितम्बर 22 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के दो युवा फुटबॉलर, मिर्जापुर बरदह निवास मो. दिलशेर और मुबारकचक निवासी मो. तौहीद अहमद, ने अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ पटना जिला फुटबॉल लीग में धूम मचाई, बल्कि टीम राज मिल्क पटना को लीग चैंपियन बनाकर जिले का मान बढ़ाया है। पटना जिला लीग के फाइनल में राज मिल्क पटना का मुकाबला गर्दनीबाग की टीम से हुआ। संघर्षपूर्ण मैच के दौरान निर्धारित समय तक कोई टीम गोल नहीं कर पाई। अंततः मो. तौहीद अहमद ने अपने व्यक्तिगत प्रयास से शानदार गोल दागकर राज मिल्क पटना को 1-0 से विजयी बना दिया। मुंगेर के खेल उद्घोषक महमूद आलम के अनुसार, पूरे लीग में मो. तौहीद अहमद ने स्ट्राइकर पोजीशन से खेलते हुए कुल 14 गोल किए, जबकि मो. दिलशेर ने उसी पोजीशन से 3 गोल कर टीम को मजबूती प्रदान की। मुंगेर के इन दोनों खिलाड़ियों की...