मुंगेर, अप्रैल 28 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में रविवार को मौसम ने करवट ली। मौसम में इस बदलाव से गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली। बीते पांच दिनों से लगातार प्रचंड धूप और भीषण गर्मी के बाद रविवार को आसमान में बादलों का डेरा रहा। दिनभर सूरज और बादलों के बीच आंख-मिचौली का खेल चलता रहा, वहीं हल्की पूर्वी हवा ने मौसम को और बेहतर बना दिया। वेदर डॉट कॉम के अनुसार, रविवार को मुंगेर के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है और लू चलने की आशंका भी लगभग खत्म हो गई है। जबकि, पिछले कुछ दिनों में तापमान तेजी से बढ़ रहा था। रविवार को मुंगेर का न्यूनतम तापमान तो पूर्व की भांति 26 डिग्री सेल्सियस ही रहा, लेकिन अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस घटकर 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हवा की अधिकतम गति 13 किमी प्रति घंटा रही। देर रात तक हल्की बू...