भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के गरहरिया पहाड़ी जंगल में मिले अज्ञात 45 वर्षीय व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को भागलपुर जेएलएनएमसीएच में किया गया। मुंगेर पुलिस ने बताया कि एसटीएफ एवं धरहरा थाना पुलिस ने सर्च अभियान के क्रम में जंगल से उक्त शव को बरामद किया। शव काफी पुराना लग रहा है और पूरी तरह से सूख गया है। पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। सोशल मीडिया में भी तस्वीर को वायरल किया गया है। मृतक का डीएनए जांच कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम करवा कर धरहरा पुलिस देर शाम मुंगेर के लिए रवाना हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...