मुंगेर, जून 17 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर के शादीपुर मोहल्ले के राजीव कुमार रंजन एवं अंजनी कुमारी के पुत्र आयुष रंजन ने नीट यूजी मेडिकल टेस्ट में सफलता प्राप्त की है। आयुष रंजन को 20887 रैंक एवं 99.02 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। टेटिया बंबर प्रखंड के बंबर गांव के मूल निवासी राजीव कुमार रंजन ने बताया की उनके पुत्र आयुष रंजन की प्रारंभिक पढ़ाई मुंगेर के सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में हुई तथा मैट्रिक की परीक्षा विशाखापट्टनम से प्रथम श्रेणी से एवं आईएसी की परीक्षा पारामाउंट एकेडमी तारापुर से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया था। नीट यूजी मेडिकल की तैयारी इनोवेशन क्लासेस भागलपुर एवं गोल इंस्टीट्यूट पटना से की सफलता पायी। आयुष रंजन की सफलता पर पिता राजीव कुमार रंजन, मां अंजनी कुमारी एवं दादी वृंदा देवी ने खुशी व्यक्त किया है।

हिंदी ...