मुंगेर, अक्टूबर 4 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज प्रखंड स्थित हस्तिनापुर में काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी की ओर से तेज़ नारायण बद्रिका पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र में मानद सम्मान समारोह में मुंगेर जिला से अभिषेक राज, मनोज कुमार सिंह सहित बिहार झारखंड तथा यूपी के 18 लोगों को विद्या वाचस्पति मानद सम्मान एवं डॉ प्रवीण कुमार प्रणव को विद्या सागर मानद सम्मान दिया गया। पूर्व न्यायाधीश अनुरागानंद की अध्यक्षता में आयोजित कुलाधिपति सुख मंगल सिंह मंगल, कुलपति डॉ संभाजी बाविस्कर , संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, डॉ बादल कुमार झा के द्वारा संयुक्त रूप से सभी को सम्मानित किया गया। यह सम्मान सामाजिक, शिक्षा,धार्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...