मुंगेर, जुलाई 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। पटना के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आगामी 10 से 12 जुलाई तक आयोजित होने वाला 91वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मुंगेर जिले की 17 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी। टीम का नेतृत्व टीम मैनेजर सोनू कुमार सिंह करेंगे। इस संबंध में जिला एथलेटिक संघ, मुंगेर के सचिव शत्रुघ्न प्र साद यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि, जिले को चयनित सभी जूनियर और युवा खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि, चयनित खिलाड़ियों में रोशनी कुमारी, रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, माधवी आनंद, कार्तिक राज, संजय कुमार, विष्णु कुमार, सौरभ कुमार, दिलखुश कुमार, आयुष कुमार, अंकित कुमार, निशांत हु. चौधरी, आदित्य राज, शकेस कुमार, उत्सव कुमार और मो. फरहान आलम शामिल हैं। वहीं, संघ के अध्यक्ष राम कुए सिंह, पूर्व एथलीट अरु...