मुंगेर, जुलाई 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने और महिला सशक्तिकरण को मजबूती देने के उद्देश्य से कार्यरत जीविका की बैंक सखी योजना मुंगेर जिले में डिजिटल बदलाव की एक सशक्त कड़ी बनकर उभर रही है। जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत कुल 122 बैंक सखियां अब ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) का संचालन करते हुए डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को लोगों के द्वार तक पहुंचा रही हैं। इसी संदर्भ में गुरुवार को मुंगेर में जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक (बीमा एवं वैकल्पिक बैंकिंग) जीवन कुमार झा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, वित्तीय समावेशन नोडल और सक्रिय बैंक सखियां शामिल हुईं। इस बैठक में अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए भविष्य की कार्ययोजना एवं र...