मुंगेर, जुलाई 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बनौधा निवासी मो. शमीम की पुत्रियां सबा परवीन और नेहा परवीन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस उपलब्धि पर बादल स्कूल ऑफ एजुकेशन, मुंगेर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. देवराज सुमन ने की। प्रो. सुमन ने छात्राओं की सफलता को जिले के लिए गौरव का विषय बताया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह के आयोजक एवं स्कूल निदेशक खालिद सैफुल्लाह ने कहा कि, मुंगेर में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस जरूरत है सही मार्गदर्शन और अवसर की। उन्होंने सबा और नेहा के परिवार की शिक्षित पृष्ठभूमि की भी सराहना की। इस अवसर पर जेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष तारिक अनवर ने कहा कि, यह गर्व का विषय है कि, मुंगेर क...