प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- मानधाता में गांजा के बाद अब असलहा तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। स्वॉट टीम ने थाने की पुलिस के सहयोग से मुंगेर से ले आई गई पांच पिस्टल के साथ मुख्य तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही थी। एसपी दीपक भूकर ने शुक्रवार दोपहर पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों को बताया कि पुलिस को मानधाता के सराय मुरार सिंह निवासी राजाराम के असलहा तस्तरी में लिप्त होने के इनपुट मिल रहे थे। स्वॉट टीम प्रभारी अमित चौरसिया, टीम के दिनेश सिंह, महेंद्र प्रताप, धनंजय राय, मोहित राज, जागीर सिंह, आशुतोष पांडेय, अरविंद दुबे, एसओ मानधाता अरविंद सिंह के साथ उसकी गतिविधि पर नजर रख रहे थे। टीम ने राजाराम को असलहे की सप्लाई लेकर आते समय थाना क्षेत्र के गजेहड़ी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।...