मुंगेर, जून 21 -- मुंगेर, सुजीत मिश्रा। 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज मनाया जाएगा। इस बार की थीम है- योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ यानी एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग। योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं है बल्कि यह मानसिक, आत्मिक और भावनात्मक संतुलन को बनाए रखने की क्रिया है। योग भारत की देन है, जिसे वैश्विक पहचान दिलाने में बिहार योग विद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बिहार योग पद्धति को सत्यम योग पद्धति भी कहा जाता है। यह विश्व योग आंदोलन के प्रवर्तक स्वामी सत्यानंद सरस्वती द्वारा प्रतिपादित एवं उनके उत्तराधिकारी स्वामी निरंजनानंद सरस्वती द्वारा विकसित योग की एक ऐसी पद्धति है, जो प्राचीन संन्यास परंपरा से प्राप्त सांख्य, वेदांत, तंत्र एवं विज्ञान पर आधारित है। बिहार योग पद्धति की जड़ें ऋषिकेश में है, जहां योग गुरु स्वामी शिवानंद ने योग...