मुंगेर, अगस्त 6 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर टाउन क्लब की महिला फुटबॉल टीम की दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रीति कुमारी और नेहा कुमारी का चयन बिहार सब जूनियर नेशनल गर्ल्स फुटबॉल कैंप के लिए किया गया है। इस उपलब्धि से जिले के खेल प्रेमियों और फुटबॉल समर्थकों में प्रसन्नता की लहर छाई हुई है। वहीं, खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, यह प्रशिक्षण शिविर 6 अगस्त से 20 अगस्त तक समस्तीपुर में आयोजित किया जा रहा है। कैंप के बाद चयनित बिहार टीम 21 अगस्त को असम में होने वाली सब जूनियर नेशनल महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने रवाना होगी। साथ में टीम को प्रशिक्षित करने के लिए कोच मो. हैदर और महिला कोच प्रियंका कुमारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं, दोनों महिला खिलाड़ियों के चयन पर प्रभुदयाल सागर, सौरभ निधि, राजेश पासवान, अनिल या...