बेगुसराय, नवम्बर 20 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। खेल विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन बेगूसराय की ओर से गांधी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल बालक-14 खेल प्रतियोगिता में गुरुवार को मुंगेर एवं सारण के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया। इसमे मुंगेर की टीम ने सारण को 2-0 से हरा कर ट्राफी पर कब्ज़ा किया l मुंगेर प्रमंडल की ओर से भरत कुमार ने दोनों गोल किया l फ़ाइनल मैच के पूर्व उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्याम कुमार सहनी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया और उनका हौसला बढ़ाया। मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन क...